Home » Blog » डुंडा : वीरपुर की ग्राम सभा बैठक मे हुई गांव के विकास योजनाओं पर हुई खुलकर चर्चा

डुंडा : वीरपुर की ग्राम सभा बैठक मे हुई गांव के विकास योजनाओं पर हुई खुलकर चर्चा

by badhtabharat

उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): वीरपुर ग्राम सभा वर्ष 2023 2462 ग्राम पंचायत विकास योजना (जी०पी०डी०पी ) हेतु पंचायत भवन भवन डुंडा में खुली बैठक बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान सुनीता नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे ग्राम विकास अधिकारी सुनील अग्निहोत्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुमारी अनिता, रोजगार सहायक धनंजय सिंह ,क्षेत्र पंचायत कुमारी कविता व वार्ड सदस्य व सभी ग्रामवासी बैठक में  मौजूद थे। बैठक में गांव के विकास के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें पिछली कार्रवाई, जन्म मृत्यु पंजीकरण , परिवार रजिस्टर संशोधन, स्वच्छता, राज्य वित्त -15वित्त, मनरेगाआदि योजनाओं पर खुलकर चर्चा हुई और गांव के विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं पर सहमति बनी।बैठक लगभग 6घन्टे तक चली ।इस दौरान कीर्तिनिधि सजवाण, राजेश राणा आदि मौजूद थे।