Home » Blog » बच्चों में अच्छी शिक्षा, संस्कार और गुण का संचार स्कूल के अच्छे माहौल में ही हो सकता है – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

बच्चों में अच्छी शिक्षा, संस्कार और गुण का संचार स्कूल के अच्छे माहौल में ही हो सकता है – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

by badhtabharat
 
कोटद्वार । ओएनजीसी फाउंडेशन के सीएसआर मद से राज्य बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार के 1190 विद्यार्थियों को डेस्क किट वितरित किया गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के आग्रह पर ओएनजीसी ने सीएसआर के माध्यम से यह सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ओएनजीसी फाउंडेशन के उच्च अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के अनुरोध पर उनके तरफ से यथासंभव सहायता देने की बात कही गई थी और बुधवार के कार्यक्रम से इसका पहल हुआ है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में अच्छी शिक्षा, संस्कार और गुण का संचार स्कूल के अच्छे माहौल में ही हो सकता है । इस अवसर पर ओएनजीसी फाउंडेशन के सीएसआर हेड आरएस नारायणी, ओएनजीसी फाउंडेशन से राजाराम द्विवेदी, सुनीता मधुबन, कृष्णा चौहान, सुनील गोयल, अयाजउद्दीन, पद्मिनी शर्मा, सुषमा, रामकृष्ण जदली, चंद्रप्रभा जोशी, पूनम खंतवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे।