Home » Blog » पवनपुत्र फाउंडेशन ने युवा पत्रकार प्रतीक खरे और हरिओम बंसल को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

पवनपुत्र फाउंडेशन ने युवा पत्रकार प्रतीक खरे और हरिओम बंसल को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

by badhtabharat
 
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थिति उत्तराखण्ड सदन में पवनपुत्र फाउंडेशन (रजि.) की ओर से रविवार शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पवनपुत्र फाउंडेशन की ओर से इस दौरान युवा पत्रकार प्रतीक खरे और हरिओम बंसल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवनपुत्र फाउंडेशन (रजि.) के संस्थापक सूरज डबराल ने कहा की संस्था का हर कार्य लोक कल्याण को समर्पित है। समाज के उत्थान और संस्कृति की रक्षा हेतु संस्थान कार्यरत है। और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को संस्था समय समय पर लोगों को सम्मानित भी करती है। सम्मान समारोह के बाद यहां फाउंडेशन की आगामी योजना को लेकर बैठक हुई। जिसमें फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई। 
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव विवेक कुमार गर्ग ने बताया कि संस्थान पूरे भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भर को अभियान के रूप में लेकर कार्य कर रही है। इस दौरान हरिओम बंसल जी को संस्थान का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर फाण्डेशन के संस्थापक जितेंन्द्र चौहान, विवेक कुमार गर्ग (राष्ट्रीय सचिव), गौरव गर्ग (प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश), सिद्धार्थ, भूपेंद्र अभी सैनी, आकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।