उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश एवं आमजन में सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में सभी प्रभारियों व यातायात पुलिस को रूटीन वाहन चैकिंग व सड़क सुरक्षा जनजागरूकता के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी में यातायात व थाना पुलिस द्वारा यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ रूटीन चैकिंग लगातार जारी है। आज निरीक्षक यातायात राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा उत्तरकाशी शहर के आस-पास लिंक रोड तेखला बाईपास, मानपुर रोड आदि पर एल्कोमीटर व डेसीबल मीटर के साथ सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया* यातायात नियमों ड्रंक एंड ड्राइव, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट आदि का उलंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। चैकिंग की दौरान 30 वाहनों के चालान किये गये।