कोटद्वार । विगत 15 फरवरी को हरेन्द्र सिंह गुसाई पुत्र स्व0 श्री गंगा सिंह, निवासी-मानपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पदमपुर स्थित एसबीआई एटीएम कोटद्वार में उनकी मदद के बहाने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 65,700 रूपए की धनराशि निकाल दी गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके सफल निस्तारण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों द्वारा राज्य के अलग-अलग जगह रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार व अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश आदि में एटीएम बदलकर रूपये निकालने की घटनायें की है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर शनिवार को अभियोग में संलिप्त दीपक, उम्र-23 वर्ष, पुत्र रमेश, निवासी-बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा व संदीप कुमार, उम्र-25 वर्ष, पुत्र नफे सिंह, निवासी- बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा को बालासौड तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।