Home » Blog » डीएम सोनिका की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम सोनिका की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

by badhtabharat

देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार  कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने नशे के प्रसार को रोकने तथा बच्चों एवं छात्रों को इस बुराई से दूर रखने हेतु नियमित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश पुलिस एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकानों एवं बार में 18 वर्ष से कम आयु के वर्ग को शराब की बिक्री न कि जाए तथा दुकानों पर सीसी टीवी केमरे लगे हों  व पोस्टर चस्पा करें कि 18 वर्ष से कम के लोगों सामान बिक्री नही की जाएगी।  इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर पर पर औचक निरीक्षण करते हुए मानिटरिंग करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम ने बताया कि पूर्व निर्देशों के क्रम में 41 मुकदमें दर्ज किये गए हैं तथा 45 वांछितों को गिरफ्तार किया गया। 500 लोगों की कांउसिलिंग की गई 51 हिस्ट्रीसिटर का  एनडीपीएस प्रोफाईल बनाया गया है तथा डॉक स्कायड के माध्यम से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ड्रग निरीक्षक को समस्त मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम सर्वेश पंवार, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, सहायक निदेशक एनसीबी देवआनन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, वन विभाग से एसीएफ अनिल सिंह, समाज कल्याण से रूपेन्द्र उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।