कोटद्वार । देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ चन्द्र मोहन बडथ्वाल की अध्यक्षता में गेप्स, देऊसे एवं एनडीवीआर के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक पदमपुर मोटाढांग में आहुत की गई । जिसमें नशा मुक्त होली मिलन कार्यक्रम एवं महिला दिवस पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम का संचालन देउसे के महामंत्री रमाकांत कुकरेती ने किया । इस अवसर पर गेप्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री जगत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी, देउसे के उपाध्यक्ष भारत सिंह नेगी, महा मंत्री रमाकांत कुकरेती, संस्थापक अध्यक्ष रोशन लाल कुकरेती, एनडीवीआर के प्रतिनिधि अनुराग कंडवाल मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह नेगी एवं गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल उपस्थित थे ।