Home » Blog » उत्तराखंड : मीजिल्स एवं रूबेला की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध

उत्तराखंड : मीजिल्स एवं रूबेला की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध

by badhtabharat

देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य में पूर्व में समस्त 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लक्ष्य मानते हुये सम्पूर्ण राज्य में माह अक्टूबर, 2017 से जनवरी, 2018 तक मीजिल्स रूबेला वेक्सीनेशन अभियान आयोजित किया गया। जिसमें 2835658 लक्षित बच्चों के सापेक्ष 2876211 बच्चों को लाभान्वित किया गया। भारत सरकार द्वारा देश में पुनः मीजिल्स तथा रूबेला का उन्मूलन पर वर्ष 2023 तक नियंत्रण प्राप्त किये जाने हेतु संकल्प किया गया है। जिस हेतु राज्य खसरा और रूबेला युक्त टीकों (MRCV) की दोनों खुराक के लिए 95 कवरेज को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा खसरा रूबेला वैक्सीन 1st डोज कवरेज (एनएफएचएस-5 के अनुसार ) के बेसलाइन डेटा के आधार पर राज्यों को Very High Risk (Outbreak reporting Districts), High Risk, Medium Risk Low Risk वर्गीकृत किया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य Medium Risk में वर्गीकृत है।



एम०आर० उन्मूलन हेतु राज्य द्वारा 03 मार्च, 2023 को स्टेट टास्क फोर्स की एक दिवसीय बैठक सचिव, स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें राज्य स्तर से निदेशक एन.एच.एम.. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रतिरक्षण टीम प्रभारी अधिकारी, आई.ई.सी. प्रभारी अधिकारी, आई.डी.एस.पी. प्रभारी अधिकारी आई.टी तथा जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी एवं उधमसिंह नगर के जिला अधिकारी / सहायक जिला अधिकारी एवं स्टेट टास्क फोर्स के सदस्यों (निदेशक, पंचायतीराज निदेशालय, देहरादून, निदेशक, महिला एवं बाल विकास, नन्दा की चौकी, चकराता रोड, देहरादून, निदेशक (विद्यालय शिक्षा), उत्तराखण्ड, अध्यक्ष आई०एम०ए०, देहरादून, उत्तराखण्ड अध्यक्ष, आई०ए०पी०, देहरादून उत्तराखण्ड, निदेशक (चिकित्सा शिक्षा ), उत्तराखण्ड) और स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू०एन०डी०पी०, जे०एस०आई० तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भौतिक रूप से एवं शेष सदस्यों द्वारा virtual माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

सचिव, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम०आर० उन्मूलन के लिए 9 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को (Left out/drop out) MR1, MR2 डोज के कवरेज को 95% कवरेज तथा गैर-खसरा, गैर-रूबेला discard rate (NM, NR) के वांछित बेंचमार्क को प्राप्त करने हेतु surveillance, प्रचार-प्रसार करने तथा MR outbreak वाले क्षेत्रों में 9 माह से 05 वर्ष तक बच्चों को एक अतिरिक्त डोज से आच्छादित किये जाने हेतु विशेष ध्यान दिये जाने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही विभाग के साथ विभागाध्यक्षों एवं प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू०एन०डी०पी० जे०एस०आई० तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एम०आर० उन्मूलन में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपेक्षा की गयी है। जिससे की टीकाकरण के कवरेज को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा दिया जा सके।

बैठक के दौरान डॉ. सरोज नैथानी निदेशक, एन. एच. एम. द्वारा बताया गया कि एम०आर० उन्मूलन के लिए 9 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को (Left out / drop out ) MR1, MR2 डोज की खुराक हेतु जनपदों में संचालित विशेष टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान की जा रही है। राज्य का प्रयास यह है कि मीजिल्स का उल्मूलन तथा रूबेला पर वर्ष 2023 तक नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। जिस सम्बन्ध में विभाग द्वारा दिशा निर्देश जनपदों एवं विभागाध्यक्षों को प्रेषित किये जा चुके हैं।