गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर घाट विकास खंड के दूरस्थ गांव घूनी गांव के पास अपने घर को लौटते हुए चट्टान से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। बताया कि 12 मार्च से व्यक्ति घर नहीं लौटा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नंदानगर घाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घूनी गांव के बिरंही तोक के पास पैर पिसलने से चट्टान से गिरकर हरिराम पुत्र छिलवा राम उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है। ग्राम प्रधान घूनी लखपत सिंह ने बताया कि मंगलवार को बिरंही तोक के पास एक व्यक्ति का शव गहरी खाई में दिखाई दिया जिस पर उक्त घटना की सूचना थाना नंदानगर घाट को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस टीम की ओर से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसआई सुभाष कुमार ने बताया कि जब वे घटना स्थल पर पहुंचे तो परिजनों ने बताया कि मृतक गांव के पास ही मिस्त्री का कार्य करता है तथा 12 मार्च से घर नहीं लौटा था। परिजनों को लगा कि वे किसी कार्य से बाहर गए हैं। मंगलवार को जब गांव के बिरंही तोक के पास शव होने की सूचना मिली तो मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।