Home » Blog » दुपहिया वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंग के 03 शातिर चोरों को दबोचते हुए पुलिस टीम ने चोरी की 09 दोपहिया किए बरामद

दुपहिया वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंग के 03 शातिर चोरों को दबोचते हुए पुलिस टीम ने चोरी की 09 दोपहिया किए बरामद

by badhtabharat
 
हरिद्वार : कोतवाली रानीपुर में 13 मार्च 2023 को सलेमपुर निवासी फारुख रहीम की बाइक चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर मुकदमा 112/ 23 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर मोटर साइकिल की तलाश एवं अभियुक्तों को अदालत के कठघरे में खड़ा करने में जुटी पुलिस टीम ने चोरी वाहनों को शीघ्र बरामद करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रेगुलेटर पुल सुमन नगर के पास से बाइक पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा गया। चलाए जा रहे वाहन के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर तीनों संदिग्धों के चैहरे पर घबराहट  के निशान देखने पर जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि यह तीनों संदिग्ध दोपहिया वाहन चोरी के मास्टर हैं। तीनों अभियुक्तों की निशांदेही पर छिपाकर रखी गई चोरी के 09 दोपहिया वाहन बरामद किये गए।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सौरभ पुत्र पप्पू सिंह निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार     
  2. विकास पुत्र राधेलाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 
  3. अब्दुल वहाब उर्फ शोएब पुत्र शमशाद निवासी कलेसर चौक सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

बरामदगी

  1. बाइक स्प्लेंडर प्लस- कोतवाली रानीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/22 से संबंधित
  2. स्कूटी महिंद्रा गेस्टो मु0अ0स0 151/23 धारा 379 आईपीसी चलानी थाना ज्वालापुर
  3. बाइक पल्सर रंग काला
  4. बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग काला
  5. बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग काला
  6. बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग काला 
  7. बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग काला
  8. बाइक स्प्लेंडर प्लस रंग काला
  9. बाइक अपाचे ग्रे कलर 

पुलिस टीम

  1.  उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी
  2. कांस्टेबल संदीप सेमवाल
  3. कॉन्स्टेबल रवि चौहान
  4. कॉन्स्टेबल अजय कुमार