ऋषिकेश। पति संग तीर्थनगरी घूमने आई एक नवविवाहिता रहस्यमय परिस्थितियों में गंगा तट से लापता हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस,जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम की सर्चिंग के बाद भी युवती का पता नहीं चल सका। युवती की तलाश सोमवार सुबह भी जारी थी। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी एक दम्पत्ति (हिमांशु व नंदिनी) बीते शनिवार को मुनिकी रेती क्षेत्र स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर बने पैरासाइज कैप में आकर रुके। बताया कि रात में खाना खाने के बाद दोनों पति, पत्नी गंगा तट पहुंचे। इस बीच नंदिनी ने अपने पति हिमांशु को कोल्डड्रिंक लेने भेजा। वहां से नंदिनी ने अपनी छोटी बहन को विडियो कॉल की। तभी अचानक युवती के चीखने की आवाज के साथ ही फोन डिस्कनेक्ट हो गया। जिसके बाद विवाहिता का पति (हिमांशु) मौके पर पहुंचा लेकिन उसे वहा नदिनी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कैंप के कर्मचारियों को भी बुलाकर पूछा गया। वहीं नंदनी के पति हिमांशु ने बताया कि मौके पर एक पत्थर के ऊपर नंदनी के मोबाइल की लाइट चमक रही थी,थोड़ी दूरी पर उसकी एक चप्पल पड़ी थी। पास में पानी था लेकिन इतना भी ज्यादा नहीं था कि कोई इसमें डूब जाए। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कभी कभी हाथी भी आते है,लेकिन मौके पर हाथी के कोई पैरों के निशान भी नहीं पाए गए। जिसके बाद युवती की तलाश के लिए मौके पर जल पुलिस व एसडीआरएफ को बुलाया गया,लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। युवती की तलाश जारी है।