कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व सीआईयू प्रभारी निरीक्षक अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने शान्ति व्यवस्था, चैकिंग में मादक पदार्थ अभियुक्त गणेश सिंह पुत्र स्व0 देवी सिंह, निवासी झूला पुल बस्ती गाडी घाट कोटद्वार जनपद पौड़ी, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 6.27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं मुम्बई में होटल में काम करता था, होली के दौरान मैं घर आया था मैं नशे का सेवन करता हूं, एवं नशे की पूर्ति हेतु स्मैक खरीदने बरेली गया था लोगों से सुना था कि बरेली में स्मैक मिलती है, बरेली पंहुचकर मुझे एक लड़का मिला जिसका मैं नाम नहीं जानता हूँ वो मुझे गंगापुर चौक लेकर गया उसने मुझे स्मैक दिलवायी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।