Home » Blog » राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में एनएसएस के 07 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार में एनएसएस के 07 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

by badhtabharat
 
कोटद्वार : राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर (विशेष शिविर) का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि आईआईएम काशीपुर से आये प्रोफेसर मुलय भट्टाचार्य एवं विशिष्ट अतिथि उद्यमी अतुल रावत, रॉयल हिमालन फूड एवं क्राफ्ट एवं प्रधानाचार्य देवेन्द्र गिरि के द्वारा किया गया. इस सात दिवसीय शिविर में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे उज्वला योजना, प्रधान मंत्री जन-धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन बीमा योजना, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, अक्षय उर्जा, कैश लैश इंडिया एवं अन्य जन महत्पूर्ण योजनाओं का ग्रामों में रैली के माध्यम से प्रचार एव प्रसार करना. जिसमें आम जनमानस योजनाओं का लाभ उठा सकें एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रयम सम्पन्न कराये जायेगें। यह विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह, रमेश सिंह विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर सांइस, दीप्ती गुप्ता, प्रभारी विभागाध्यक्ष बेसिक सांइस व्याख्याता आशीष गुसांई, प्रेरणा पुरी, नेहा पाण्डे, एवं अवधेश सिंह कर्म.अनु., मौ. युसुफ कर्म. अनु., हरि ओम शर्मा, पु.अ. सुधीर कमार, वरिष्ठ सहायक एवं समस्त शैक्षणिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।