कोटद्वार। शिव शक्ति दुर्गा मन्दिर पदमपुर मोटाढांग में ब्रह्माण्ड की सृजन करने वाली मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्माण्डा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मन्दिर पुजारी पण्डित राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि मां के चतुर्थ स्वरूप की पवित्र भाव से पूजा करने पर मनुष्य आधि- व्याधि से सर्वथा विमुक्त होकर सुख समृद्धि एवम् प्रगति की और बढ़ता है । कहा कि हिमालय देव भूमि है इसकी रक्षा हम सब को करनी है, आज हिमालय बचेगा तो विश्व बचेगा। हिमालय आध्यात्मिक भूमि है सरकार इसे पर्यटन से जितना दूर रखेगी उतना ही ग्लोबल वार्मिग से बचा जा सकेगा। अधिक आवाजाही से हिमालय को नुकसान हो रहा है। पवित्र गंगा में सीवर लाइन न डाली जाए एवं हिमालय को वृक्षों से आच्छादित किया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर गेप्स के कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी एवं संगठन मंत्री नंदन सिंह नेगी ने निष्काम कर्मयोगी पण्डित रामभरोसा कंडवाल को विगत 8 वर्षों से अन्य सामाजिक गति विधियों के अलावा निरन्तर सिद्ध पीठ शिव शक्ति दुर्गा मन्दिर में निस्वार्थ सेवा देने एवं सनातन धर्म की पताका का सम्मान बनाए रखने के लिए अंगवस्त्र एवं भगवान श्री राम की प्रतिमा फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनमोहन काला ने मन्दिर की स्वच्छता सामग्री भी भेंट की। काला ने इस अवर पर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सब को आगे आना होगा।इसके लिए हमें अपने मन्दिरों की तरफ उनकी साफ सफाई एवं सामूहिक आरती में भाग लेना चाहिए।