Home » Blog » एसपी अजय गणपति के निर्देशन में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाही, बनबसा पुलिस एवं SOG व ANTF ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान, लगभग 50 लाख रूपये की 25 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

एसपी अजय गणपति के निर्देशन में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाही, बनबसा पुलिस एवं SOG व ANTF ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान, लगभग 50 लाख रूपये की 25 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

by badhtabharat
चम्पावत : चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, बड़े नशा तस्कर चम्पावत पुलिस की रडार पर ।  पुलिस अधीक्षक चम्पावत की कुशल रणनीति के आगें कार का अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन भी तस्करों को पुलिस टीम की सतर्क नजरों से नही बचा पाया । नशा तस्करों की चालाकी नाकाम 50 लाख की चरस बरामद । अंतरराज्यीय गैंग के 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार तस्करी में प्रयुक्त कार Honda City रजि0 नं0  UK07 AY 1771 सहित  25 किलो 687.5 ग्राम चरस बरामद । 
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखंड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में देवभूमि को ड्रग फ्री करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
 उक्त के क्रम में 10 फरवरी 2024 को क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में थाना बनवसा पुलिस व एस.ओ.जी, ANTF टीम नें संयुक्त चैकिंग के दौरान कमलपथ  टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राज मार्ग पर कार  Honda City- S रजि0 नं0  UK 07 AY 1771  को चैकिंग हेतू रोका गया तो कार के अन्दर सें मादक पदार्थ की गंध महसूस हुई । संदिग्ध प्रतित होने पर कार ड्राइवर व कार में बैठे व्यक्ति को कार सहित पकड़ लिया । नाम व पता पुछने पर ड्राइवर ने अपना नाम विशाल गुप्ता उर्फ रानू  पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली  घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 30  बताया व पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष, बताया । 
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने अपने पास चरस होना बताया  जिस पर तत्काल नियामानुसार राजपत्रित अधिकारी  CO  टनकपुर  शिवराज सिंह राणा को मौके पर बुलाकर  CO  टनकपुर के  समक्ष नियमानुसार पूछताछ और दोनो की तलाशी ली तो विशाल गुप्ता उर्फ रानू नें कार के चैचिस के नीचे बने तस्करी के लिए इस्तेमाल करनें वाले अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन सें 16 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 15 किलो 747.50 ग्राम चरस को स्वयं निकलकर बरामद करायी व पीछे सीट पर बैठे  अभियुक्त विरेश कुमार गुप्ता के बैंग सें 10 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 09 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई  कार रजि0 नं0  UK 07 AY 1771 माडल  Honda City – S को कब्जे मे लेकर दोनो को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया ।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तस्करी हेतु तथा पुलिस से बचने के लिए कार के चेचिस के नीचे यह मोडिफाइड केबिन बरेली में बनवाया था । अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा  में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणों ने पुछताछ में बताया कि वह नेपाली तस्कर साथियों से चरस ले जाकर बदायूँ ,बरेली में उचें दामो पर बेचकर पैसा कमाते है यह चरस नेपाली तस्कर देकर गयें थे । उक्त चरस को जनपद बदायूँ लेकर जा रहे थे कि पकड़े गयें ।

अभियुक्तगणों का विवरण 

  1.  विशाल गुप्ता उर्फ रानू  पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली  घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 30
  2. विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उत्तर प्रदेश उम्र 48

बरामदगी अभियुक्त विशाल गुप्ता उर्फ रानू से बरामदगी 

  • 15 किलो 747.50 ग्राम चरस
  • कार रजि0 नं0  UK 07 AY 1771  माडल  City – S 
  • 1000 रूपये , एक मोबाइल नोकिया,एक आधार कार्ड, एक DL,एक RC । 

बरामदगी अभियुक्त विरेश कुमार गुप्ता से बरामदगी 

  • 09 किलो 940 ग्राम चरस
  • 17000/- रूपये ,एक आधार कार्ड ,एक DL

विशेष

यह बरामदगी विगत 10 वर्षों में जनपद की  सबसे बड़ी रिकवरी है तथा  उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2024 की अब तक की सबसे बड़ी चरस रिकवरी है बरामदा चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रूपये है । अन्य अंतरराज्यीय नशा तस्कर व नशे   के कारोबार में लिप्त अपराधी व नशा कारोबार सें जुड़ें तस्करों के मददगार पुलिस एंव SOG  टीम के राडर पर है । गिरफ्तार अभियुक्त गणों की संपत्ति तथा नशा कारोबार कर अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। अर्जित अवैध  संपत्ति के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

ऩशे के विरूद्ध अपील

जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस.ओ.जी एंव ए.एऩ.टी.एफ चम्पावत से संपर्क करे । 

 एस.ओ.जी/ए.एन.टी.एफ टीम 

  • SI मनीष खत्री प्रभारी IC SOG
  • SI सोनू सिंह IC ANTF
  • हे0का0 मतलूब खान SOG/ANTF
  • हे0का0 गणेश बिष्ट  SOG/ANTF
  • हे0का0 महेन्द्र डगवाल SOG/ANTF
  • का0 नवल किशोर SOG/ANTF
  • का0 सूरज कुमार SOG
  • का0 विनोद जोशी  SOG
  • का0 अशोक वर्मा SOG

बनवसा पुलिस टीम 

  •  थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण ( थानाध्यक्ष बनबसा )
  • SI  ललित पाण्डेय IC बैराज
  • SI सुरेंद्र सिंह खड़ाय्यत 
  • हे0का0 जगवीर सिंह
  • का0 जगदीश कन्याल
  • का0 अनिल कुमार
  • का0 विनोद यादव 
  •  पुलिस अधीक्षक चम्पावतद्वारा बरामदगी करने वाली टीम को  5 हजार रूपये ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।