Home » Blog » सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

by badhtabharat

हरिद्वार :  ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत परियोजना निदेशक, डीआरडीए, कैलाश नाथ तिवारी ने विकासखंड भगवानपुर के गांव मानकपुर आदमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। सबसे प्रमुख समस्या जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की बस्ती में पेयजल आपूर्ति की पाई गई। ग्रामीणों ने शिकायत की कि नलकूप संख्या 37, 38 और 39 खराब होने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। परियोजना निदेशक, डीआरडीए, कैलाश नाथ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे पेंशन वितरण, राशन वितरण, विद्युत व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र के भवनों का भी निरीक्षण किया गया, जो सुरक्षित पाए गए। स्वच्छता के मोर्चे पर कुछ कमियां देखने को मिलीं। विशेष रूप से शहीद स्मारक के पास काफी गंदगी पाई गई। इस पर परियोजना निदेशक ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने और पूरे गांव में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीद स्मारक के पास स्थित बड़े तालाब को भी साफ-सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया।