गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी में मोटर पुल के नीचे भू-कटाव के चलते बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल हनुमान चट्टी में बदरीनाथ हाइवे पर स्थित मोटर पुल के नीचे भू-कटाव से पुल के एवेटमेंट के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के चलते 9 टन तक के वाहनों की ही आवाजाही पुल से संभव हो सकेगी। इसके चलते जोशीमठ के एसडीएम सीएस वशिष्ठ ने 9 टन तक के वाहनों की आवाजाही की संस्तुति करते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस संदर्भ में 75 आरसीसी (ग्रेफ) के कमान अधिकारी तथा 21 बीआरटीएफ (ग्रेफ) के कमांडर को भी पत्र भेजकर मोटर पुल की सुरक्षा के लिए ट्रीटमेंट कार्य जल्द प्रारंभ करने को कहा गया है।