Home » Blog » पिता के जन्मदिन पर बालिकाओं को प्रदान की शैक्षिक सामग्री

पिता के जन्मदिन पर बालिकाओं को प्रदान की शैक्षिक सामग्री

by badhtabharat
कोटद्वार । राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक अश्वनी गुप्ता की धर्मपत्नी मनु गुप्ता ने अपने पिता डॉ सतेंद्र कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिन की स्मृतिदिवस पर विद्यालय की बालिकाओं को शैक्षिक सामग्री का वितरण किया ।
सोमवार को विद्यालय में आयोजित वितरण कार्यक्रम में संचालन करते हुए शिक्षक संतोष सिंह नेगी ने बताया कि डॉ सत्येन्द कुमार श्रीवास्तव एक अत्यन्त ज्ञानी, विद्वान, गम्भीर, ईमानदार एवं दयालु प्रवृति के व्यक्ति थे। इनका  जन्म 4 अगस्त 1936 को लखनऊ में हुआ था वह एक अत्यन्त मेधावी छात्र थे। उन्होंने लखनऊ युनिवर्सिटी से वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया एवं गोल्ड मैडल प्राप्त किया। उसके बाद पीएचडी की तत्पश्चात आगे रिसर्च के लिये अमेरिका गये। वहाँ उनके कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए । वापस भारत आ कर उन्होंने मेरठ कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर आजीवन पाठन किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने वनस्पति शास्त्र पर अनेको पुस्तके लिखी जोकि स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों को पढ़ाई जाती थी। उनके द्वारा मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लिखी गई पुस्तकें छात्रों में काफी प्रचलित रहीं ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, पदमेश बुढ़ाकोटी, मुकेश रावत, डबल सिंह रावत, मनमोहन चौहान , सुरभि सचदेवा के करकमलों से बालिकाओं को शैक्षिक सामग्री बैग, कॉपियां, पेन का वितरण किया गया । कार्यकम में कक्षा 6, 7, 8, 9  की लगभग 50 बालिकाओं हेतु सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षक पद्मेश बुढ़ाकोटी ने कहा कि डॉ सतेंद्र श्रीवास्तव के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए ।कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत द्वारा चिकित्सक दंपति के इस पुनीत कार्य का आभार व्यक्त किया गया और आशा की गई कि विद्यालय के बच्चों के प्रति उनका प्रेम स्नेह ऐसा ही बना रहे ।