Home » Blog » कोटद्वार में 26 नवंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

कोटद्वार में 26 नवंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

by badhtabharat

 

कोटद्वार: अगर आप भी अग्निवीर बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाएं। 26 नवंबर से अग्निवीर की भर्ती शुरू होने जा रही है। भर्ती रैली विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। तैयारियों को लेकर SDM की अध्यक्षता में भर्ती से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेना के भर्ती अधिकारी परितोष मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। SDM ने सभी अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। कोटद्वार में सात जिलों की 61 तहसीलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अप्रैल माह में पहले  ही हो चुकी है।

  • 26 नवंबर को पहले दिन चमोली के 115, देहरादून के 126, हरिद्वार के 62, पौड़ी के 246, रुद्रप्रयाग के 61, टिहरी के 75 और उत्तरकाशी के 29 युवा, कुल 714 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे।
  • 27 नवंबर को चमोली जनपद के 353, हरिद्वार के 228, रुद्रप्रयाग के 251, टिहरी के 290, उत्तरकाशी के 197 युवा, कुल 1319 युवा प्रतिभाग करेंगे।
  • 28 नवंबर को देहरादून के 568 व पौड़ी जिले के 719 युवा, कुल 1287 युवा रैली में प्रतिभाग करेंगे।
  • 29 व 30 नवंबर को छूटे हुए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र, मेडिकल, फिजिकल आदि की जांच होगी।