Home » Blog » बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CISF नें निकली हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ये है लास्ट डेट, आप भी करें आवेदन

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CISF नें निकली हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ये है लास्ट डेट, आप भी करें आवेदन

by badhtabharat

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 अक्टूबर यानी कल से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर, 2023 तक रहेगी।

आयु सीमा

CISF में हेड कॉन्स्टेबल के 215 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2023 तक 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना शामिल है। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी कर सकते हैं।

शारीरिक मानक

पुरुष सामान्य, SC और OBC उम्मीदवारों के लिए

  • ऊंचाई: 167 सेमी
  • सीना: 81-86 सेमी (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)

महिला उम्मीदवारों (UR, SC, EWS और OBC, पैरा संख्या 6.4.1 में उल्लिखित उम्मीदवारों को छोड़कर) के लिए-

  • ऊंचाई: 153 सेमी
  • महिला उम्मीदवारों के लिए छाती के माप की कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं है।

लास्ट डेट

रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. इस वेबसाइट से आप डिटेल्ड नोटिस भी चेक कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 215 पद पर भर्ती होगी.

आवेदन के लिए पात्रता

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स, स्पोर्ट्स, एथलिटि्स में भाग लिया हो. इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है.

लगेगा इतना शुल्क

इन पद पर आवेदन करने कि लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट हुए तो सैलरी 35 से 40 हजार रुपये महीना शुरुआत में है. बाद में ये 80 हजार रुपये महीना तक हो सकती है.