मंगलौर : श्रावण मास कांवड़ मेला हरिद्वार 2024 ड्यूटी के दौरान अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी थाना मंगलौर द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने किया सम्मानित । आपको बताते चले कि जनपद हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर नियुक्त अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी जो बहुत ही अनुभवी, मृदु भाषी, सजगता, जिम्मेदारी, दृढ़ता से ड्यूटी करने वाले पुलिस कार्मिक है।
थाना मंगलौर क्षेत्र में नहर पुल मंगलौर एक अति संवेदनशील ड्यूटी स्थल होने के कारण कार्मिक को नियुक्त किया गया था। नहर पुल मंगलौर हाईवे का कांवड़ एंट्री पॉइंट एवं कांवड़ पटरी का एग्जिट प्वाइंट का चौराह है जिस पर कांवड़ियों की क्रॉसिंग सूज बूझ व समझदारी से कराई जाती है। उक्त स्थल पर नियुक्त रहकर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़े ही सूझबूझ से सजगता, जिम्मेदारी , मृदुभाषी के साथ-साथ दृढ़ता से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया गया। उक्त ड्यूटी स्थल पर उक्त कार्मिक द्वारा बैरियर्स पर दिशा सूचक फ्लेक्सी, टेंट पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर, कांवड़ियाओं के मार्गदर्शन बैनर्स लगाकर एक बहुत ही सुंदर लुक प्रदान किया गया। जिसकी आम जनता द्वारा मीडिया द्वारा सराहना की गई।
नहर पुल मंगलौर ड्यूटी स्थल के आसपास जो भी घटनाएं घटित हुई है सूचना मिलते ही अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर विधिवत उनका निस्तारण किया गया। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई की आकर्षित कांवड़ियो द्वारा उपद्रव हो सकता था परंतु अपर उप निरीक्षक द्वारा मृदु भाषी होने के साथ-साथ दृढ़ता से अपने कर्तव्य पालन करते हुए अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर उसका विधिवत निस्तारण कर शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाई गई ।
अति संवेदनशील ड्यूटी स्थल पर नियुक्त रहते हुए किए गए सराहनीय कार्य
लामा का जल गायब होने पर लामा को जल देकर गंतव्य को रवाना किया गया
23 जुलाई 2024 को समय करीब 11:30 पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर आकर एक कांवड़िया ने अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी कि मैं संजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम नानगवास थाना मांढन जिला बहरोडकोट पुतली (राजस्थान) उम्र करीब 40 वर्ष अपनी पत्नी मोनिका के साथ कांवड़ यात्रा में आए थे जो हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान की ओर जा रहे थे नहरपुल मंगलौर एवं ताशीपुर के बीच में विश्राम करने के लिए रुके थे । रास्ते में किसी ने उनका बैग रंग नीला पिट्ठू बैग उठा लिया जिसमें जल था। लामा संजय कुमार द्वारा उक्त सूचना अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी को नहरपुल मंगलौर पर दी गई। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा दोनों लामा को शालीनता पूर्वक बिठाया, पानी पिलाया गया एवं उनकी सहायता करने हेतु पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा जल कोई उठा कर ले गया है । हमें जल उपलब्ध करा दीजिए । संजय कुमार को जल थाना मंगलौर से गंगाजल तलब कर उपलब्ध कराकर गंतव्य को रवाना किया गया । लामा द्वारा उत्तराखंड पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा की गई एवं आशीर्वाद देते हुए अपने गंतव्य को चले गए हैं।
बेहोश कांवड़िया को एंबुलेंस के द्वारा भिजवाया अस्पताल
24 जुलाई 2024 को समय करीब 1500 बजे कुछ कांवडियों ने मंगलौर नहर पुल पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी को सूचना दी की पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर ताशीपुर की ओर सड़क पर एक लामा बेहोश होकर गिर पड़ा है जो उल्टियां कर रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा को साकार करते हुए तत्काल सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ,कांस्टेबल धनराज सिंह के साथ एंबुलेंस लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कांवड़ियें एकत्रित है उनको शांत करते हुए। उक्त बेहोश कावडिया को उठाकर एंबुलेंस में रखवा कर राजकीय अस्पताल मंगलौर भिजवाया गया एवं उसके परिजनों (महिमा) को फोन पर सूचना दी गई ।उक्त कांवड़ियें द्वारा अपना नाम राहुल रोहिला पुत्र ईश्वर सिंह निवासी नागलोई दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष बताया। उत्तराखंड पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर राहुल को अति शीघ्र अस्पताल भिजवाने में कांवड़िया के प्राणों की रक्षा करने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
कांवड़िया का खोया हुआ मोबाइल फोन कांवड़िया की तलाश कर उसके सुपुर्द किया किया
25 जुलाई 2024 को आशीष पुत्र संतराम निवासी ग्राम सैदपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ने पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर समय करीब 08: 30 बजे सूचना दी कि किसी कांवड़ियें का मोबाइल फोन गिर गया है। आशीष द्वारा मोबाइल फोन पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी को उपलब्ध कराया गया। अपर उप निरीक्षक द्वारा उक्त कांवड़ियें की तलाश की गई। तलाश करने पर उक्त कांवड़िया को पुलिस सहायता केंद्र पर तलब कर उसका खोया हुआ मोबाइल फोन तस्दीक कर उसके सुपुर्द किया गया । कांवड़ियें ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी सालावास थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा उम्र 36 वर्ष बताया। कांवड़िया द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर अत्यधिक खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड पुलिस का शुक्रिया/आभार व्यक्त किया गया।
नहर पुल मंगलौर के पास गंगनहर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे जनहानि रोकने के उद्देश्य से नहर में नहाने वाले कांवड़ियों को हटाया गया।
25 जुलाई 2024 को पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर के पास फलाईओवर के नीचे लगी दुकानदारों द्वारा बताया गया कि कुछ कांवड़िया नहर में नहा रहे हैं ।कोई भी जन हानि हो सकती है। सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा मय फोर्स मौके पर जाकर सभी कांवड़ियाओं को शालीनता पूर्वक समझा बूझाकर नहर से हटाया गया एवं बताया गया कि नहर बहुत गहरी है ,जन हानि हो सकती है सभी को समझा बुझाकर उनको गंतव्य के लिए रवाना करवाया गया। साथ ही ओवर ब्रिज के नीचे स्थित दुकानदारों को सचेत करते हुए हिदायत दी गई कि कोई भी कांवड़िया नहर में नहाने ना जाए। उसको खतरे के संबंध में अवगत कराते रहे। यदि कोई नहीं मानता है तो तत्काल पुलिस सहायता केंद्र पर मुझ अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचित करें । पुल के आसपास कोई कांवड़िया नहर में ना नहाने जाय इस और सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी रखी गई। समय-समय पर चेक किया गया। विगत वर्षों में कांवड़ मेला के दौरान एक कांवड़िया नहर में डूब गया था इस कारण L/O की स्थिति उत्पन्न हो गई थी एस कारण इस ओर विशेष सर्तकता बरती गई। जिसके फल स्वरुप नहरपुल मंगलौर के आसपास कोई जनहानि नहीं होने दी गई । जिसकी मीडिया द्वारा एवं आसपास के दुकानदारों द्वारा आम जनमानस द्वारा सराहना की गई।
लामा का बैग/नगदी गायब होने पर तलाश कर लामा को देकर गंतव्य को रवाना किया गया
25 जुलाई 2024 को वकील पुत्र प्रकाश निवासी मेरठ कोढी, आश्रम, मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष कांवड़ियें ने पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर नरेंद्र राठी अपर उप निरीक्षक को सूचना दी कि नहरपुल मंगलौर से ताशीपुर रोड पर विश्राम करने के लिए रुके थे । रास्ते में किसी ने उनका बैग उठा लिया । लामा के साथ करीब 20 – 25 लामा ग्रुप था जो आक्रोशित भी हो रहा था । उक्त सूचना पर नरेंद्र सिंह राठी द्वारा शालीनता पूर्वक वार्ता करते हुए तत्काल उनके साथ मौके पर गए। जहां लामा बैठे हुए थे, तलाश के दौरान वहीं सड़क किनारे लामा का बैग रखा हुआ मिला । लामा का बैग लामा वकील के सुपुर्द किया गया। लामा द्वारा अपना खोया हुआ बैग एवं कैश धनराशि 5600/ रुपया पाकर उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर तहे दिल से प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने कांवरिया ग्रुप के साथ अपने गंतव्य को चले गए हैं।
एक लामा का यात्रा करते समय एक पैर अचानक निष्क्रिय हो जाने की सूचना मिलने पर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया
26 जुलाई 2024 को समय करीब 14:30 बजे एक कांवड़िया ने पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर सूचना दी की ताशीपुर रोड पर एक कांवरिया का एक पैर निष्क्रिय हो गया है ,जो चलने में असमर्थ है । वहां पर काफी कांवड़िया इकट्ठा है, मदद की इंतजार कर रहे हैं । सूचना पर एंबुलेंस को तलब किया गया तो एंबुलेंस अन्य कार्य सरकार में व्यस्त थी। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस उपलब्ध न हो पाने पर एक प्राइवेट रिक्शा की व्यवस्था कर लामा को उसकी माता जी के साथ राजकीय अस्पताल मंगलौर तत्काल भिजवाया गया । उक्त लामा द्वारा अपना नाम तिलकराज पुत्र राम सिंह निवासी अलीपुर दिल्ली 36 मोबाइल नंबर 7011405834 बताया है। मौके पर इकट्ठा लामाओं को समझा बुझाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया । उक्त लामा के अनुरोध पर पीड़ित बीमार लामा के परिजनों को दिल्ली में उसके भाई मोहित को फोन नंबर पर सूचना दी गई त्वरित सहायता से उक्त कांवड़िया की माताजी व उक्त लामा द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
कांवड़ियें के लिब्बरहेडी नहर में डूबने पर आक्रोशित लामाओँ को शांत कर डूबे कांवरिया की तलाश कराई गई
26 जुलाई 2024 को कुछ कांवड़ियाओं द्वारा पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी की एक कांवड़िया लिब्बरहेडी पुल के पास नहाता हुआ डूब गया है जहां पर काफी कांवड़िया इकट्ठा है एवं आक्रोशित हो रहे हैं स्थिति बिगड़ सकती है तुरंत लिखवा लीजिए। सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी एवं आरक्षी नितेश धस्माना तत्काल मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित भीड़ को शांत करते हुए उक्त घटना की सूचना जल पुलिस टीम को दी गई। जल पुलिस टीम को अति शीघ्र भिजवाने हेतु कंट्रोल रूम रुड़की को सूचित किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सूरज पुत्र राम निवासी आजादपुर मंडी के पास, आजादपुर थाना आदर्श नगर दिल्ली उम्र करीब 19 वर्ष लिब्बरहेडी पुल के पास गंग नहर में नहाते समय डूब गया है। साथ में उसका चचेरा भाई कृष्ण पुत्र रामकुमार निवासी उपरोक्त है। जिनके द्वारा बताया गया कि हमारे ग्रुप में 18 – 20 लोग हैं जो आगे निकल गए हैं । सूरज नहर में नहाने लगा नहाते समय डूब गया है। सूरज के परिजनों को सूचना दे दी गई है । मौके पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी मय कांस्टेबल नितेश धस्माना द्वारा आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कर मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई गई उसके बाद मौके पर निरीक्षक केके टम्टा मय फोर्स के मौजूद आ गए थे। मौके पर मौजूद कांवडियो की भीड़ को शांत करके गंतव्य को रवाना कर दिया गया । जल पुलिस टीम को सूचना दे दी गई थी जिसने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया गया ।
नहर में डूबे युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए आक्रोशित भीड़ को शांत कर जल पुलिस की टीम द्वारा नहर से निकाल कर मृतक कांवड़ियें को PM न करने की जिद करते हुए मृतक शव को अपने साथ ले जाने के लिए उग्र एवं आकर्षित कांवड़ियों को शांत करते हुए अस्पताल रुड़की भिजवाने में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी एवं आरक्षी नितेश धस्माना ने निभाई अहम भूमिका
27 जुलाई 2024 को समय करीब 12:20 बजे कुछ कांवड़ियाओं ने नहर पुल मंगलौर पर पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी कि एक कांवड़िया नहरपुल मंगलौर से आगे फ्लाईओवर के नीचे नहाते समय डूब गया है जहां पर काफी भीड इकट्ठा है। सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी मय कांस्टेबल नितेश धस्माना को साथ लेकर मय अन्य फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो मौके पर करीब 200 – 250 कांवड़िया इकट्ठे थे । सभी कांवड़िया आक्रोशित होकर डूबे हुए कांवड़िया को तुरंत निकालने के लिए आक्रोशित हो रहे थे जिनको मौके पर पहुंचकर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा डूबने की जानकारी करते हुए उनकी हर संभव त्वरित मदद करने का आश्वासन देते हुए शांत किया गया।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि डूबने वाले कांवड़िया का नाम गौरव पुत्र सूरज निवासी बागपत अड्डा निकट भूमिया का पुल थाना ब्रह्मपुरी मेरठ जनपद मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष है । उसके साथी आयुष पुत्र सुभाष निवासी माता का बाग बागड़िया मोहल्ला थाना ब्रह्मपुरी मेरठ, दीपू पुत्र विजय कुमार निवासी उपरोक्त, अंश पुत्र विकी निवासी उपरोक्त, तुषार पुत्र संदीप निवासी उपरोक्त बताया गया। उक्त ग्रुप में करीब 20 – 25 अन्य कांवड़िया भी थे।डूबे हुए गौरव के साथियों उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि हम यहां फ्लाईओवर के नीचे बैठे थे एकदम अचानक गौरव नहर में नहाने चला गया एवं डूब गया । उग्र/आक्रोशित कांवड़ियों द्वारा डूबे हुए गौरव को अति शीघ्र निकालने हेतु पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप किया जा रहे थे जिनको अपर उप निरीक्षक द्वारा शालीनता पूर्वक वार्ता करते हुए समझा बुझा कर शांत किया गया एवं बताया गया कि जल पुलिस टीम को सूचना दे दी गई है वह टीम लिब्बरहेडी पुल के पास एक अन्य कांवड़िया के डूबने की सर्चिंग कर रही है। वहां से उस टीम को तत्काल यहां के लिए तलब किया गया है ।प्राथमिकता के आधार पर पहले आपके कांवरिया को तलाश किया जाएगा।
घटना की सूचना रुड़की कंट्रोल रूम को भी देते हुए अति शीघ्र जल पुलिस टीम को मौके पर भेजने हेतु सूचित किया गया। बीच-बीच में भीड़ उग्र /आकर्षित होती रही जिनको नरेंद्र राठी द्वारा अपनी हिकमत अमली से शांत किया जाता रहा थोड़ी देर बाद जल पुलिस की टीम
1.Add PC Bishan singh khadka
2.Hc Nirdosh kumar
3.Hc Kailash Chandra
4.c Rahul Kumar
5.c. Matbar singh
6.cdr Rahul Kumar मौके पर पहुंच गई। जल पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से उक्त कांवड़िया को करीब 2 घंटे की मशक्कत करने के बाद खोज निकाला।
उसके उपरांत उक्त डूबे हुए कांवड़िया को उसके साथी ग्रुप के कांवड़िया अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे और पोस्टमार्टम न करने की बात कहने लगे कि हम PM नहीं करने देंगे। अपर उप निरीक्षक द्वारा सीपीएमएफ एवं एंबुलेंस को साथ ले जाकर डूबे हुए कांवरिया के बारे में यह कहते हुए की तुरंत डॉक्टर के पास चलना है इसका अभी चेकअप होना है भोले की कृपा से जान बच भी सकती है आक्रोशित कांवड़ियों को यह कहते हुए शांत करते हुए , अपनी सूझबूझ से समझाते हुए अति शीघ्र कांस्टेबल नितेश धस्माना को हिदायत मुनासिब कर राजकीय अस्पताल रुड़की भेजा गया। राजकीय अस्पताल रुड़की में उक्त कांवड़िया को चेक करने पर मृत घोषित किया गया जिनके शव को पंचनामा कार्रवाई हेतु मोर्चरी रुड़की में रखवाया गया । एवं उक्त घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई मौके पर कई बार डूबे कांवड़िया के उग्र आक्रोशित समूह द्वारा पुलिस के प्रति रोष प्रकट किया गया था कि पुलिस द्वारा हमारे डूबे कांवड़िया को निकालने में विलम्ब किया जा रहा है , मौके पर मौजूद अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी , आरक्षी नितेश धस्माना द्वारा अपनी हिकमत अमली , सूझबूझ से समझा बूझाकर उग्र आक्रोषित कांवड़िया समूह को शांत किया गया। एवं एक बड़ा उपद्रव होने से बचाने में अहम भूमिका निभाई गई ।पुलिस की त्वरित कार्रवाई की मौके पर आम जनता व आसपास के दुकानदारों द्वारा काफी सराहना की गई।
थाना मंगलौर पुलिस द्वारा कांवड़िया के गुम हुए थैला, सामान, कपड़े,पर्स, मोबाइल फोन को ले जाने की सूचना मालिक को दी गई
30 जुलाई 2024 को अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को ड्यूटी के दौरान नहर पुल मंगलौर के पास समय करीब 19.10 बजे एक थैला लावारिस पड़ा हुआ मिला । लावारिस पड़े थैले को उठा कर चेक किया गया तो उसमें एक पर्स, कपड़े, 2 ATM कार्ड व एक मोबाइल फोन आदि सामान मिला । अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा मोबाइल फोन में फीड हुए नंबर्स पर बारी-बारी से करीब 28 – 30 मोबाइल नंबरों पर वार्ता की गई तो किसी से कोई लाभप्रद जानकारी नहीं मिल पाई। इसके उपरांत मोबाइल पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं एकता पत्नी रवि निवासी मेरठ बोल रही हूं और जिसका फोन आपको मिला है, उसका सामान कपड़े , पर्स, थैला, मोबाइल फोन वह मेरे भाई का है । मेरे भाई का नाम विकास उर्फ सनी पुत्र रतन पाल निवासी गांव पठानपुरा थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ का है। मेरा भाई हरिद्वार कांवड़ लेने गया हुआ है उसका यह थैला ,मोबाइल फोन गुम हो गया था। उक्त सामान को हम 2 तारीख के बाद लेने थाना मंगलौर में ही आ जाएंगे। कांवरिया के आने पर उसका सामान सुपुर्द कर दिया जाएगा । कांवड़िया विकास की बहन एकता द्वारा अपने भाई के गुम हुए सामान के सुरक्षित मिलने व उत्तराखंड पुलिस द्वारा सामान ले जाने की सूचना देने के लिए उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।
लिब्बरहेडी निवासी व्यक्ति के नहर में डूब जाने से मौके पर आक्रोशित भीड़ को मंगलौर थाना पुलिस द्वारा मौके पर जाकर किया शांत एवं जल पुलिस टीम को बुलाकर चलाया सर्चिंग अभियान
31 जुलाई 2024 को इस समय करीब 11:15 बजे कुछ कांवड़ियाओं ने नहर पुल मंगलौर पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी की एक व्यक्ति लिब्बरहेडी पुल से नहर में कूद गया है मौके पर काफी कांवड़िया इकट्ठा है जो हंगामा कर रहे हैं। उक्त सूचना मिलने पर जल पुलिस की टीम को मौके पर शीघ्र भिजवाने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम रुड़की को एवं जल पुलिस टीम को व्यक्तिगत रूप से सूचना दी गई । जल पुलिस टीम को अति शीघ्र मौके पर पहुंचने का अनुरोध किया गया।
अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी एवं कांस्टेबल नीतेश धस्माना को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो पाया की मौके पर काफी लोग इकट्ठा है। जो डूबे हुए व्यक्ति को अति शीघ्र निकालने हेतु आकर्षित हो रहे हैं। मौके पर मौजूद कांवड़िया एवं लिब्बरहेडी निवासी व्यक्तियों को शांत किया गया एवं बताया गया कि जल पुलिस टीम को सूचना दे दी गई है जो मौके पर अति शीघ्र पहुंचने वाली है।
डूबे हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि डूबे हुए व्यक्ति का नाम अमित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम पचेंदा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 40 वर्ष है जो अपने परिवार सहित अपने मामा अशोक कुमार पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम लेबररहेडी के यहां रहता है। जानकारी हुई कि अमित शराब पीने का आदी था । जो आज भी नशे में धुत होकर नहर पुल पर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। थोड़ी देर बाद चटपटा कर अमित डूब गया। जल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है जिनके द्वारा डूबे हुए व्यक्ति अमित की तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी कांस्टेबल नितेश धस्माना द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कर मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाई गई । मौके पर शांति है डूबे हुए व्यक्ति की तलाश हेतु सर्चिंग अभियान जल पुलिस टीम द्वारा चलाया जा रहा है। अभी तक मृतक का शौक नहीं मिल पाया है।