Home » Blog » भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी ने देवभूमि स्पोट्स फाउंडेशन मुम्बई द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के ट्रॉफी अनावरण और खिलाड़ी चयन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी ने देवभूमि स्पोट्स फाउंडेशन मुम्बई द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के ट्रॉफी अनावरण और खिलाड़ी चयन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

by badhtabharat
 
मुंबई : Uttrakhand Premier League 2023 “Season 11”  देवभूमि स्पोट्स फाउंडेशन मुम्बई “महाराष्ट्र” द्वारा आयोजित 08 जनवरी 2023 को मुम्बई के होटल “द पार्क” में आयोजित ट्रॉफी अनावरण और खिलाड़ी चयन के दिव्य भव्य कार्यक्रम में प्रवासी उत्तराखण्डी भाई बहनों के मध्य में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी. आगामी 10- 11-12 फरवरी 2023 को राजीव गांधी स्टेडियम  सी.बी. डी. बेलापुर, नवी मुम्बई में उत्तराखंड प्रीमियम लीग आयोजित होगा. इस अवसर पर भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी ने कहा कि मुझे अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश राणा, उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी तथा समस्त आयोजन समिति का और विशेष आभार मनोज भट्ट, सुशील जोशी, मनोज दानू, घनश्याम भट्ट, चारु तिवारी, प्रवीण ठाकुर और उत्तराखंड की खोज के नायक जगजीवन सिंह कन्याल का आभार ब्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे इतने बड़े आयोजन में बतौर अथिति के रूप आमन्त्रित कर मुम्बई में सम्मान दिया .