Home » Blog » तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी फिल्म, अहम रोल में दिखेगी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन व नोरा फतेही

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी फिल्म, अहम रोल में दिखेगी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन व नोरा फतेही

by badhtabharat

 

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद महाथग सुकेश चंद्रशेखर पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण आनंद कुमार करने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए आनंद कुमार ने मंडोली जेल पहुंचकर जेल के अधिकारियों से उनकी पूरी कहानी भी जानी है। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर जेल की हवा काट रहे हैं। उनपर कई आरोप हैं। ऐसे में अब उनपर फिल्म बनने की खबर सामने आई है। फिल्म निर्माता आनंद कुमार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिए जेल के अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे सुकेश की पूरी कहानी जानी है। वहीं इस फिल्म में सुकेश की निजी जिंदगी और ठगी से जुड़ी पूरी कहानी बताई जाएगी। जिसमें उनके किन-किन अभिनेत्रियों के साथ संबंध रहे हैं, ये भी शामिल हो सकता है।

200 करोड़ की ठगी के आरोप में सुकेश जहां जेल में बंद है। वहीं इस केस में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का भी मुख्य रूप से नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थीं और सुकेश पर लगे आरोपों में उनका भी योगदान है। ऐसे में फिल्म में जैकलीन और नोरा फतेही का किरदार भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया। इसके अलावा चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को महंगे गिफ्ट भेजे हैं। ईडी के अनुसार, उन्होंने अपनी जमानत अवधि के दौरान मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी।