Home » Blog » अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार से ग्रोटन स्कूल मैसाचुसेट्स अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी ने की भेंट

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार से ग्रोटन स्कूल मैसाचुसेट्स अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी ने की भेंट

by badhtabharat
 
देहरादून : ग्रोटन स्कूल, मैसाचुसेट्स, अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी Claire Hawkins, Tommy Lamont, व Lizzie Phan ने भारतीय कार्डिनेटर शातनु सेठ तथा जगदीश चमोला के साथ पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार से भेंट की। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उन्हें विभागीय कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस मुख्यालय का भ्रमण कराया गया। इस दौरान आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर को कायम करते हुए छात्रों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपराधों पर कार्यवाही, यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबन्धन, साईबर क्राइम एवं महिला अपराधों पर कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी दी गई।  जिस पर भारतीय कार्डिनेटरों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विम्मी सचदेवा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।