Home » Blog » उत्तराखंड : महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डालने वाले 02 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड : महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डालने वाले 02 लोग गिरफ्तार

by badhtabharat

रुद्रपुर : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि आठ फरवरी 2023 को ऊधम सिंह नगर में साइबर अपराध के मामले में चिह्नित 289 अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आसाम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान भेजी गई थी। जहां पर पुलिस टीमों ने 58 अपराधियों को धारा 41क का नोटिस तामील कराया था। साथ ही 29 का नाम पता तस्दीक किया। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि वर्ष, 2021 में साइबर अपराधियों ने किच्छा लालपुर निवासी महिला की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड की थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही उनकी पहचान कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आए। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम को उनके संबंध में अहम जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार रात को महिला की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।