Home » Blog » नेत्र शिविर में 52 मरीजों ने करवाया नेत्र परीक्षण

नेत्र शिविर में 52 मरीजों ने करवाया नेत्र परीक्षण

by badhtabharat
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 52 मरीजों का परीक्षण किया गया । रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित शिविर का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि नेत्रो की समय समय पर जांच कराती रहनी चाहिये तथा खान पान पर ध्यान रखना चाहिये । जांच की सुविधा के लिये समय समय पर इस प्रकार के कैम्प लगाये जाते है तथा उन्होने बताया कि नेत्र शिविर हर माह के दूसरे रविवार को लगाया जाता है। शिविर मे कुल 52 मरीजों का नेत्र परीक्षण हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट के अनुभवी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ शिताब शर्मा व आशीष कुमार ने किया । शिविर मे दवाई व चश्मे भी वितरित किए गये । मरीजों की शुगर की भी जांच व ब्लड प्रेशर भी चैक किया गया । इस अवसर पर रिशिता भट्ट, अजीत कुमार, तेजपाल ने सहयोग किया । दिलबाग सिंह रोड़े का विशेष सहयोग रहा । शिविर का संचालन संयोजक अनिल भोला ने  किया ।