Home » Blog » वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित

by badhtabharat
 
कोटद्वार । पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को रतनपुर कोटद्वार में सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त गौरव सैनिक सदस्यों ने वन रैंक वन पेंशन भाग-02 की विसंगतियों के संदर्भ में सभी को जानकारी दी गई। साथ ही सभी संगठनों के माननीय सदस्यों को बढ़ चढ़कर मुहिम का हिस्सा बनने के लिए विनती की गई। संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल 20 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर पर गौरव सैनिकों के चल रहे धरने के समर्थन के लिए दिल्ली गये थे। जिसमें पूरे उत्तराखंड से 400 गौरव सैनिकों ने हिस्सा लिया था। अग्रिम 12 मार्च को भी संगठन के गौरव सैनिक सदस्यों द्वारा दिल्ली जंतर मंतर में चल रहे ऐतिहासिक धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। सरकार से अपनी मांगे को मनाने के लिए विनती की जायेगी। सरकार न माने तो गौरव सैनिक लगातार धरना प्रदर्शन कर मांगे मनवाने के लिए बाध्य करेंगे । संगठन लगातार नुक्कड़ सभाएं कर अपने समस्त गौरव सैनिक सदस्यों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा है।