कोटद्वार : कोटद्वार में होली को लेकर प्रशासन ने बैठक की। जिसमे सभी सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे और शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। इस बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया की रस्सी बांधकर रास्ता रोककर होली का चंदा मांगने वालों और अन्य तरह से जबरदस्ती चंदा मांगने वालों की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करें, इससे कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जिससे सभी कोटद्वार वासी इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मना सकें।