Home » Blog » डायट रुड़की में आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने प्राप्त किया बाल वाटिका प्रशिक्षण

डायट रुड़की में आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने प्राप्त किया बाल वाटिका प्रशिक्षण

by badhtabharat
 
रूडकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 विकास खंडों से 113 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 18 का चयन अगले चरण के प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दाता के रूप में किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में 3 से 8 व वर्ग को बुनियादी अवस्था माना गया है। बुनियादी अवस्था के अंतर्गत 5 से 6 वर्ष वर्ग के बालकों की कक्षा को बाल वाटिका का नाम दिया गया है। बाल वाटिका में बच्चों के संज्ञानात्मक, भावात्मक, सृजनात्मक, संवेगात्मक, भाषाई विकास के साथ-साथ स्वच्छता एवं शारीरिक विकास को निखारने के लिए सीखने- सिखाने की प्रक्रिया को खेल आधारित बनाया गया है। 12 जुलाई 2022 को उत्तराखंड में बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। प्रथम चरण में बाल वाटिका प्राथमिक विद्यालयों में सह- स्थित  (कोलोकेटेड) आंगनबाड़ियों में प्रारंभ किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सरस्वती पुंडीर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बुनियादी अवस्था हेतु निर्धारित किए गए बच्चे के विकास के सभी आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी आंगनवाड़ी की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और आप सबको अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना है। डॉक्टर अनीता नेगी द्वारा खेल खिलौने एवं शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से बच्चों के विकास में आंगनवाड़ी की क्या भूमिका होनी चाहिए इस पर विस्तार पूर्वक विचार दिए गए प्रशिक्षण में बच्चों के विकास के सभी पक्षों को सुदृढ़ करने हेतु की जाने वाली गतिविधियों में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सरस्वती पुंडीर, डॉ अनीता नेगी, देवयानी शर्मा, सलमा मलिक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।