Home » Blog » कोटद्वार के अंशुल रावत बनें MR. TEEN INDIA 2024

कोटद्वार के अंशुल रावत बनें MR. TEEN INDIA 2024

by badhtabharat

नई दिल्ली : 26वीं ALEE CLUB MISS & MR. TEEN INDIA 2024 की फाइनल प्रतियोगिता नई दिल्ली के पाम ग्रीन होटल एवं रिजोर्ट में सम्पन्न हुई। इससे पूर्व, देश के 25 विभिन्न शहरों में’ Audition किये गए, फिर सेमीफाइनल तथा उसके बाद फाइनल प्रतियोगित में कुल 90 प्रतिभागी चयनित हुए। फाइनल प्रतियोगिता तीन चरणो में सम्पन्न हुई, इसमें मिस संबिता बोस, अरबाज खान, शाहबाज खान, अयूब खान, इमरान खान, पूजा बनर्जी सेफी पटेल और अन्य फिल्म टी.वी० हस्तियाँ प्रमुख जज की भूमिका में थे।

फाइनल में MR. TEEN INDIA 2024 का खिताब कोटद्वार उत्तराखण्ड निवासी अंशुल रावत के नाम रहा, वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में B.Sc. Physics (Honours) के छात्र हैं। अंशुल मूलरूप से नैनीडांडा, (पौड़ी गढ़‌वाल) के मंगरौं’ गाँव के निवासी हैं। उनके पिता आनंद रावत एवं माता मुक्ता रावत दोनों ही अध्यापक हैं। अंशुल बताते हैं उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था, जिसके चलते उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से अपने क्षेत्र एवं उत्तराखण्ड का नाम पूरे भारत में रोशन किया है।