Home » Blog » भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल ने चलाया नशा मुक्ति शपथ अभियान

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल ने चलाया नशा मुक्ति शपथ अभियान

by badhtabharat
 
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटी ड्रग सेल द्वारा  चलाया गया नशा मुक्ति शपथ अभियान  l महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटी ड्रग सेल के प्रभारी डॉ. वीके सैनी,  वाणिज्य संकाय के सहायक समन्वयक डॉ. वरुण कुमार, कला संकाय से सहायक समन्वयक डॉ. वन्दना ध्यानी  द्वारा आज  छात्र छात्राओं के साथ ही समस्त प्राध्यापक अ व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिलाई गई नशा मुक्ति अभियान की शपथ l
मै यह शपथ लेता हूँ कि मैं किसी भी प्रकार का नशा न करता था, न करता हूँ, न भविष्य में करूंगा। साथ ही अपने विद्यालय के मित्र, मौहल्ले के साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखूंगा ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकूं l l 
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर लवनी आर राजवंशी  द्वारा समस्त छात्रों और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कि नशा नई पीढ़ी के लिए  एक अभिशाप है आप सभी महाविद्यालय में ही नहीं अपने आसपास ,अपने परिवार ,गाँव, समाज में सभी को इस के संबंध में जागरूक करें l जिससे महाविद्यालय जयहरीखाल द्वारा नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम सार्थक हो सके और  नई पीढ़ी इस बुराई से दूर रह सकें और सामाजिक  रूप से मजबूत हो सकें।