Home » Blog » राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एंटी रैंकिंग क्लब ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एंटी रैंकिंग क्लब ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

by badhtabharat
 
कोटद्वार । पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एंटी रैंकिंग क्लब ने सोमवार को महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । नुक्कड़ नाटक का थीम-नशा जीवन का नाश है था। नुक्कड़ नाटक के मंचन के अवसर पर प्राचार्य प्रोफ़ेसर जानकी पंवार ने छात्रों को कहा कि आज जिन बच्चों ने प्रतिभागिता की और जिन विद्यार्थियों ने इस नुक्कड़ नाटक को देखा है ये तो तय है कि आप इस संदेश को दूसरों तक पहुंचाएंगे की नशे से ग्रसित इंसान अपने परिवार का पसंदिता होते हुए भी नफरत के लायक हो जाता है। हम सब लोगों को कम से कम यह करना चाहिए कि उस व्यक्ति की लगातार काउंसिलिंग कर नशे से दूर करने की कोशिश करें।
क्लब के नोडल अधिकारी डॉक्टर जुनीष कुमार ने बताया कि नशे से जूझ रहे लोगों को चिन्हित किया जायेगा और इलाज के लिए जिला अस्पताल से संपर्क किया जाएगा। छात्रों में अंकित, अंकुश घिल्डियाल, कार्तिकेय, आंचल, आकाश ने नुक्कड़ नाटक में बेहतरीन अभिनय करके मौजूद छात्रों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर डॉ सीमा चौधरी, डॉ पीएन यादव, डॉ आरएस चौहान, डॉ एमडी कुशवाह, डॉ प्रीति रानी, डॉ प्रवीन जोशी, डॉ तनु मित्तल, डॉ डीएस चौहान, डॉ शोभा रावत, डॉ संजीव कुमार, डॉ किशोर चौहान, डॉ मुकेश सिंह रावत आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।