Home » Blog » एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल ने किया फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल ने किया फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

by badhtabharat
 
कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा फायर स्टेशन कोटद्वार का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन वाहनों, उपकरणों को भौतिक रूप से चैक करते हुये अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन वाहनों और आपदा सम्बन्धी उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेंगे किसी आगजनी एवं अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे।