श्रीनगर । सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने सोमवार को खिर्सू विकासखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया, वह सबसे पहले जूनियर हाई स्कूल दत्ताखेत पहुंचे विद्यालय के एमडीएम सहित शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और प्रधानाध्यापक को समय का पालन करने एवं आगामी सत्र में छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके बाद राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुमाड़ी मे सोमवार से शुरू हुई गृह परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया, उन्होंने छात्र-छात्राओं से परिश्रम एवं सत्य का मार्ग अपनाने की बात कही और पूरे स्टाफ की बैठक लेते हुए समय का पालन, अनुशासन, विद्यालय की स्वच्छता, पठन-पाठन और विशेष रूप से नए सत्र में छात्र संख्या बढ़ाने पर गंभीर निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शिक्षक का महत्व छात्रों की संख्या पर ही निर्भर है, इसलिए प्रत्येक शिक्षक को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं को लोगों को समझा कर छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास करना होगा। पहली बार विद्यालय में पहुंचने पर दत्ताखेत के शिक्षकों ने फूल माला पहना कर अपने अधिकारी का स्वागत किया तो सहायक निदेशक ने परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को अपने गले से उतारकर मालाएं पहनाई ।
इंटर कॉलेज सुमाड़ी में प्रधानाचार्य किशन लाल तिवारी ने सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि इसी विकासखंड के छोटे प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई करके आज शिक्षा के और विशेष रूप से संस्कृत शिक्षा के उच्च पद पर पहुंचकर डॉ घिल्डियाल ने पूरे विकासखंड का नाम रोशन किया है, शिक्षकों की तरफ से माल्यार्पण करते हुए राज्यपाल पुरस्कृत हिंदी शिक्षक अखिलेश चंद्र चमोला ने कहा कि मैंने स्वयं सहायक निदेशक को टीन के कमरे में तपती गर्मी में पढ़ाई करते हुए देखा है, विषम परिस्थितियों की वजह से भूखा रहकर सोते हुए देखा है पर आज उन्होंने उच्च पद प्राप्त किया है जो हम सब शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है । इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, भोजन माता, एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।