सतपुली। जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगधार में विगत 18 वर्षों से कार्यरत प्रधानाध्यापिका सीमा जखवाल के सेवानिवृत्त होने पर उनके सहयोगी शिक्षक सन्तूदास और ग्राम डॉर, नगधार और देवस्थल के ग्रामीणों के द्वारा भव्य विदाई दी गई। सैकड़ों लोगों ने ढोल दमाऊ और पटाखों की आतिशबाजी के साथ कई गिफ्ट, फूलों व रुपयों की मालाओं और अंगवस्त्रों से लकदक प्रधानाध्यापिका को विद्यालय से घर तक छोड़ा। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सन्तूदास, संकुल समन्वयक प्रमेंद्र राय, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख उदय सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दीना देवी, महिला मंगल दल डॉर की अध्यक्षा ऊषा नेगी, महिला मंगल दल नगधार की अध्यक्षा सपना धस्माना, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा चन्दा देवी, ठाकुर सिंह, चंद्रकांत, गिरीश चन्द, मोहन लाल सहित तीनों गांवों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।