Home » Blog » गोपेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ औखाण महोत्सव का आयोजन

गोपेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ औखाण महोत्सव का आयोजन

by badhtabharat

गोपेश्वर(चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. विभाग में शुक्रवार को औखाण महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी. एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थीओं द्वारा गढ़वाली , कुमांउनी और जौन‌सारी बोली के विभिन्न औखाण प्रस्तुत किये। महोत्सव में रवीना ने प्रथम, पियूष और गीता कंडारी ने दूसरा व गुंजना सुन्द्रियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्षा प्रो. स्वाती नेगी ने शिक्षा में घरेलू भाषा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रभावशाली शिक्षण के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। प्रो.अमित कुमार जायसवाल ने प्रशिक्षणार्थीओं को अवधी औखाण के साथ-साथ औखाण महोत्सव में सीखे भाषायी कौशल का दैनिक जीवन में प्रयोग करने की सीख दी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.चन्द्रेश जोगेला, डा अखिलेश, डॉ. सरिता पंवार, डा.विधि , डा.सबज सैनी, डा. अखिल चमोली आदि उपस्थित रहे ।