चमोली : जनपद के भनेरपानी में बारिश के चलते भारी मात्रा में मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। मौके पर बारिश और और पहाड़ी से पत्थरों के लगातार गिरने के चलते हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी बाधित हो रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया गया है।