रूडकी : सपोर्ट टू प्री प्राइमरी के अंतर्गत बाल वाटिका प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में संपन्न हुआ। हरिद्वार जनपद में कुल 428 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 9 बैचो में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डाइट प्राचार्य के०के० गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की विभिन्न अनुसंधानो से यह साबित हो चुका है, कि बच्चे का 85% मानसिक विकास 6 वर्ष की आयु तक हो जाता है इसलिए बच्चे के जीवन के प्रारंभिक 6 वर्ष अति महत्वपूर्ण है । बाल वाटिका कक्षा में नौनिहालों के चहूंमुखी विकास के लिए खेल खेल में सीखने की प्रक्रिया को आधार बनाया गया है और यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आंगनवाडी कार्यकत्रियों को दी गई है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सरस्वती पुंडीर ने बताया, कि बाल वाटिका कक्षा का शुभारंभ 22 जुलाई 2022 को करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य विद्यालय शिक्षा में सभी स्तरों (5+3+3+4) पर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। बुनियादी स्तर के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित किया जाएगा जिसमें 5 से 6 वर्ष के बच्चों की कक्षा को बाल वाटिका नाम दिया गया है। इस अवसर पर डॉ अनीता नेगी ने कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के संदर्भ में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों के विकास से संबंधित विभिन्न आयामों यथा शारीरिक, संज्ञानात्मक भाषाई, संवेगात्मक सामाजिक एवं सृजनात्मक को सरल, सहज एवं खेलों के माध्यम से प्राप्त करना सिखाया गया है।
डॉ. देवयानी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर बुनियादी अवस्था हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा के संदर्भ में सीखने हेतु वातावरण का सृजन, शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण एवं उपयोग के साथ ही कविता, कहानी, चित्र पठन, विद्यालय पूर्व शिक्षा में खेल तथा गणितीय समझ एवं आकलन आदि के विषय में प्रशिक्षण में प्रकाश डाला गया है। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण साहित्य एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विमल सैनी, वंदना, मूर्ति ,सरोज बाला, डॉ अंजू मलिक ,शशि चौहान, संदेश ,कविता, प्रेरणा, एन एस वालिया, ए के सिंह, वैष्णव कुमार, मुजीब अहमद, राजीव आर्य, भूपेंद्र सिंह, जान आलम, रविंद्र रावत, किरण, उमेश, पवन, रेखा, बालेस, ममता, मौसम, कविता आदि उपस्थित रहे।