Home » Blog » विकासखण्ड बीरोंखाल की बीडीसी बैठक सीमांत क्षेत्र सीली तल्ली में की गई आयोजित

विकासखण्ड बीरोंखाल की बीडीसी बैठक सीमांत क्षेत्र सीली तल्ली में की गई आयोजित

by badhtabharat
 
बीरोंखाल । क्षेत्र पंचायतों की विकासखण्ड स्तरीय बैठकों के इतिहास में पहली बार विकासखण्ड बीरोंखाल की बीडीसी बैठक का आयोजन विकासखण्ड के सीमांत क्षेत्र सीली तल्ली में किया गया। बैठक में विकासखण्ड के अन्तर्गत सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व, पेयजल, सिंचाई, मनरेगा, पंचायतीराज आदि समस्त विभिन्न विभागों से सम्बन्धित जनसमस्याओं के मुद्दों पर परिचर्चा की गई।तथा इनके त्वरित समस्या समाधान हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया।
बैठक में नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बैजरो सेमवाल, खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल उमेश सनवाल, थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेन्द्र भण्डारी, तहसील बीरोंखाल के तहसीलदार आनंद पाल, सहायक पंचायत अधिकारी धर्मराज जोशी, वन विभाग से काशीराम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता, विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी, सहायक अभियंता सहित अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विकासखंड के कई गांवों के ग्राम प्रधानो सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में न्याय पंचायत ढौर एवं ग्वीन के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी एवं उनके साथ उपस्थित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवम् कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने प्रमुख की इस पहल का स्वागत किया और इस प्रकार की बैठकों की पहल के लिए प्रमुख राजेश कंडारी का धन्यवाद किया गया।