Home » Blog » चमोली की भागीरथी बिष्ट ने 42 किमी डेली वर्ल्ड मैराथन में किया प्रथम स्थान प्राप्त

चमोली की भागीरथी बिष्ट ने 42 किमी डेली वर्ल्ड मैराथन में किया प्रथम स्थान प्राप्त

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। चंडीगढ़ सेक्टर एक में रविवार को डेली वर्ल्ड मैराथन 5वें संस्करण में चमोली जिले के देवाल विकासखंड के वाण गांव की भागीरथी बिष्ट ने 42 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 23 वर्षीय भागीरथी बिष्ट की उपलब्धियां पर चमोली जिले सहित देवाल क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा ने बताया की 42 किलोमीटर की दौड़ में भागीरथ बिष्ट के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों और अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी इस वर्ल्ड मैराथन में प्रतिभाग किया। जिसमें भागीरथी बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्हें एक लाख की नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व 25 फरवरी को भागीरथी बिष्ट ने सीमा सुरक्षा बल अटारी अमृतसर में भी 42 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही दिसंबर में जम्मू कश्मीर और ऋषिकेश मैराथन में भागीरथी बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

वाण गांव की रहने वाली भागीरथी बिष्ट को संघर्ष और अभाव विरासत में मिला महज तीन वर्ष की छोटी आयु में भागीरथी के पिता का असमय मृत्यु होगी जिस कारण भागीरथी पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था। जिसकी बाद भागीरथी बिष्ट ने कठिन परिस्थितियों में लड़कर हमेशा हौसला बनाये रखा और कभी हार नहीं मानी। भागीरथी बिष्ट ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ घर का सारा कामकाज करती थी। मन में बस एक ही सपना है कि एक दिन देश के लिए ओलंपिक खेलों में खेल कर पदक जीतकर अपने गांव राज्य देश का नाम रोशन करेगी।