Home » Blog » बीआईएस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

बीआईएस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से से मानकों के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में गुणवत्ता एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा विभागीय कार्मिकों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करते हुए बीआईएस के मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के मार्गदर्शन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम विवेक प्रकाश ने प्रतिभागियों को भवन निर्माण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सार्वजनिक हित से जुड़े क्षेत्रों में बीआईएस मानकों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। कहा कि इससे गुणवत्तायुक्त एवं सुरक्षित सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर मानकों की जानकारी एवं अनुपालन हेतु निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल से जनपद मानको के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी कार्यों में गुणवत्ता तथा सुरक्षा को बल मिलेगा। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी आरके पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।