Home » Blog » नॉन इण्टरलॉकिंग के चलते शनिवार को रद्द रहेंगी सुबह की दोनों पैसेंजर ट्रेन

नॉन इण्टरलॉकिंग के चलते शनिवार को रद्द रहेंगी सुबह की दोनों पैसेंजर ट्रेन

by badhtabharat
 
कोटद्वार । भारतीय रेलवे को कई बार विभिन्न कारणों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है तो कुछ के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है । इसी कड़ी में मुरादाबाद रेल मंडल के सनेह और कोटद्वार स्टेशनों के मध्य आधुनिकीकरण हेतु एनआई कार्य किया जाना है । इस वजह से सुबह की दोनों पैसेंजर ट्रेनें शनिवार को नहीं चलेंगी । यातायात निरीक्षक रेलवे नजीबाबाद आरके मीणा ने बताया कि भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं । ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार विकास कार्य करता रहता है । इसी वजह से कई बार रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करना रहता है । शनिवार को सनेह व कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार आधुनिकीकरण होने के कारण एनआई रहेगी जिसके कारण सुबह की दोनों पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी ।