जम्मू : अगर आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो ये बेरोजगारों लिए एक बेहतर मौका है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने सहायक प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तक है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग का यह भर्ती अभियान असिस्टेंट प्रोफेसर के 285 विभिन्न पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता
जेकेपीएससी सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री 55 फीसदी नंबरों के साथ होना चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
जेकेपीएससी की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग को 500 रुपए देना होगा। वहीं पीएचसी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।