Home » Blog » ऋषिकेश में तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भारी मात्रा में नकली चायपत्ती बरामद

ऋषिकेश में तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भारी मात्रा में नकली चायपत्ती बरामद

by badhtabharat

ऋषिकेश : दुकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली चायपत्ती का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने ऋषिकेश के परशुराम मार्ग स्थित प्रोविजन स्टोर की तीन दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली चायपत्ती का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने कंपनी के लीगल एडवायजर की तहरीर पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टाटा टी कंपनी के लीगल एडवायजर सुमित कुमार चंडीगढ़ से ऋषिकेश पहुंचे थे। यहां पहुंचकर कोतवाली में उन्होंने शहर की कुछ दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चायपत्ती बेचे जाने की जानकारी दी। उन्होंने छापेमारी करने के लिए पुलिस से मदद मांगी। शिकायत के आधार पर कोतवाली के संब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और हेमलता पुलिस फोर्स के साथ लीगल एडवायजर की टीम के साथ परशुराम मार्ग स्थित खुराना प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की, जिसके गोदाम से 250 ग्राम के 20, 100 ग्राम के 29 पैकिट और साढ़े चार किलो खुली नकली चाय बरामद हुई। उसके बाद टीम ने मनोज प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की। यहां गोदाम में 100 ग्राम के 174, 250 ग्राम के 13 और 500 ग्राम के 2 पैकेट नकली चायपत्ती के बरामद हुए। इसके बाद नीलकंठ प्रोविजन स्टोर पर छापा मारा गया। इस दौरान दुकान से 250 ग्राम के 20, 15 ग्राम के 86 पैकेट नकली चायपत्ती के बरामद हुए। पुलिस ने तीनों दुकान से नकली चायपत्ती कोसील कर दिया और कोतवाली ले आई।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार लीगल एडवायजर सुमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने खुराना प्रोविजन स्टोर के संचालक ज्ञानचन्द्र आहूजा, मनोज प्रोविजन स्टोर के संचालक मनोज गोयल व नीलकंठ प्रोविजन स्टोर के संचालक विनोद राणा के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी के मामले में मुकद्मा दर्ज कर लिया है।