देहरादून : उत्तराखंड में विपक्षी दल और युवाओं का एक तबका अभी तक हुई भर्ती परीक्षाओं की CBI जांच की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबध में सवाल किया गया तो उन्होंने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि एक तहफ विपक्ष को दिल्ली में CBI पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीबीआई जांच से मुझे कोई एतराज नहीं है। सीएम ने कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा। सीएम धामी ने कहा कि न्यायालय भी कह चुका है कि शासन की जांच सही है।