Home » Blog » चमोली : जिला पंचायत उपाध्यक्ष खिलाफ अविश्वास लाने के लिए सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

चमोली : जिला पंचायत उपाध्यक्ष खिलाफ अविश्वास लाने के लिए सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

by badhtabharat

जोशीमठ(चमोली)। जिला पंचायत चमोली उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के विरूद्ध सदन में अविश्वास लाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने एक पत्र शनिवार को जिलाधिकारी चमोली को सौंपा है। जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला पंचायत के हित में कोई कार्य नहीं कर रहे है जिससे जिला पंचायत को काफी क्षति और अवरोध हो रहा है। जिससे सदस्यों का उन पर विश्वास नहीं रह गया है। और अविश्वास का वातावरण पैदा हो गया है। सदस्य उनके विरूद्ध पंचायती राज अधिनियम के तहत अविश्वास लाना चाहते ताकि उनको हटाया जा सके। उन्होंने डीएम से मांग की है अविश्वास प्रस्ताव पर शीघ्र मतदान करवाया जाए। डीएम को सौंपे पत्र में जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी, अवतार सिंह, धनपा देवी, अनूप चंद्र, दीपा राणा, मंजू, आशा देवी, आशा धपोला, बलवीर सिंह, अनिल सिंह, अवतार सिंह, रजनी भंडारी, सूरज सैलानी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, ममता देवी, बबीता देवी, भागीरथी देवी आदि शामिल है।