Home » Blog » चमोली : बर्फबारी से जिले के 47 गांव प्रभावित, नंदानगर ब्लाॅक में सबसे ज्यादा, मंडल-चोपता मोटर मार्ग भी भारी बर्फबारी से अवरूध

चमोली : बर्फबारी से जिले के 47 गांव प्रभावित, नंदानगर ब्लाॅक में सबसे ज्यादा, मंडल-चोपता मोटर मार्ग भी भारी बर्फबारी से अवरूध

by badhtabharat

 

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गुरुवार देर रात्रि से बारिश और बर्फबारी का शिलशिला जारी है। बदरीनाथ, औली, जोशीमठ सहित जनपद के ऊंचाई वाले सभी स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 47 गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए है। इसमें सबसे ज्यादा 19 गांव तहसील घाट तथा 13 गांव तहसील जोशीमठ के शामिल है। जबकि तहसील चमोली के अन्तर्गत सात तथा तहसील गैरसैंण में आठ गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए है। मंडल-चोपता मोटर मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण अवरूद्ध  हो गया है।

 

 

जोशीमठ के 181 भवन असुरक्षित घोषित

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण अभी तक 849 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें मिली है। इसमें से 181 भवन असुरक्षित जोन में रखा गया है।

 

 

259 परिवार रह रहे राहत शिविर में

जोशीमठ में आपदा प्रभावित 259 परिवारों के 867 सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत राहत शिविरों में रूकवाया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। वर्तमान तक राहत शिविरों में 731 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

 

 

राहत शिविर में रह रहे परिवारों को बांटे जा रहे गर्म कपड़े

शीतलहर को देखते हुए राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए हीटर, गरम कपडे, कंबल उपलब्ध कराए गए है। सार्वजनिक स्थानों, चैराहों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।

 

 

पेयजल सुचारू करने में जुटा विभाग

जल संस्थान द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में भूधंसाव के कारण क्षतिग्रस्त  पेयजल लाईन को ठीक करने का काम जारी है। सभी राहत शिविरों में पेयजल आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।

 

 

प्री फैब्रिकेटेड भवनों का निर्माण कार्य शुरू

जोशीमठ में भू धंसाव के कारण आपदा प्रभावितों के लिए जोशीमठ से एक किलोमीटर पहले टीसीपी तिराहे के पास उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फेब्रीकेटेड भवन बनाया जा रहा है। सीबीआरआई की ओर से भूमि का सर्वेक्षण भी किया गया है। प्री फैब्रिकेटेड भवन के तीन मॉडल घर तैयार किए जा रहे है।