Home » Blog » चम्पावत : पाटी पुलिस, एसओजी, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ग्राम जोगाबसान में 280 नाली अवैध भांग की खेती की नष्ट

चम्पावत : पाटी पुलिस, एसओजी, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ग्राम जोगाबसान में 280 नाली अवैध भांग की खेती की नष्ट

by badhtabharat

चम्पावत : थाना पाटी, एसओजी, वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से की गई भांग की लगभग 280 नाली खेती को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में आज 19 जून 2025 को थाना पाटी एसओजी/वन विभाग/राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना पार्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोगाबसान में लगभग 280 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया । इसके अतिरिक्त जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

पुलिस टीम व अन्य विभाग का विवरण

  1.  थाना अध्यक्ष थाना पाटी ओम प्रकाश
  2. प्रभारी SOG व टीम लक्ष्मण सिंह
  3.  प्रभारी एएनटीएफ सोनू सिंह एवं टीम
  4. चौकी प्रभारी देवीधूरा देवेंद्र सिंह बिष्ट व टीम
  5. तहसीलदार पाटी ईश्वर सिंह भीमा व टीम
  6. वन विभाग की टीम
  7. आबकारी विभाग की टीम