Home » Blog » मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड की पॉलीहाउस योजना की समीक्षा की, शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति और कृषकों की आय बढ़ाने पर जोर

मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड की पॉलीहाउस योजना की समीक्षा की, शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति और कृषकों की आय बढ़ाने पर जोर

by badhtabharat

हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज 26 जुलाई 2025 को उद्यान विभाग से संचालित नाबार्ड की RIDF योजनान्तर्गत कलस्टर आधारित पॉलीहाउस की समीक्षा बैठक अयोजित की गयी जिसमें विभाग का लक्ष्य, अद्यतन प्रगति तथा योजना के क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति किये जाने, कलस्टरों का चयन कर उच्च मूल्य वर्धक फसलो को बढावा दिया जाये जिससे बाजार आसानी से उपलब्ध हो सके और कृषकों की आय में वृद्धि हो सके, साथ ही कलस्टरों में जैविक उत्पादन को बढावा दिया जाये इसके साथ ही योजना के क्रियान्वयन में होने वाली समस्यों पर भी विचार विमर्श किया जिसमें विभाग के कार्मिकों द्वारा कृषकांश अधिक होने के कारण योजना में धीमी प्रगति बताई गयी, इस सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा NRLM, सहकारिता, रीप समूह की महिलाओं / कृषकों को लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।

साथ ही सीडीओ द्वारा समूह को 100 वर्गमी० से बढाकर 500 वर्गमी० तक पॉलीहाउस निर्माण हेतु चयन उपरान्त लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, इस के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा उद्यान विभाग के समस्त सचल दल प्रभारियों को विकास खण्ड में तैनाथ BMM से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुये योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला परियोजना प्रबन्धक के माध्यम से स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को योजना से लाभान्वित करने तथा उद्यान विभाग को सहयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जनपद के लक्ष्यों के सापेक्ष एक सप्ताह में होने वाली प्रगति से अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। बैठक में परियोजना निदेशक, सहायक निबन्धक सहकारिता विभाग, जिला विकास अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला परियोजना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी सहित उद्यान विभाग के समस्त फील्ड कार्मिक उपस्थित रहें।