Home » Blog » बच्चों ने बैग लेस डे पर अतिथियों को परोसे स्थानीय व्यंजन

बच्चों ने बैग लेस डे पर अतिथियों को परोसे स्थानीय व्यंजन

by badhtabharat

गोपेश्वर (चमोली)। बैग लेस डे पर उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की ओर से बैग लेस डे पर छात्र-छात्राओं ने साइंस व फूड डे मनाया। इसमें बच्चों ने विज्ञान माडलो की प्रदर्शनी लगाते हुए फूड स्टाल पर अतिथियों को परम्परागत स्थानीय व्यंजनों को भी परोसा।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने भी बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान के माडलों और फूड स्टाल निरीक्षण करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में प्रेक्टिकल का ज्ञान बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस तरह से पर्यावरण, मानव शरीर, सोलर एनर्जी व अन्य मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई है वह सराहनी है। कहा कि किस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को पढ़ाई के साथ व्यवहारिक ज्ञान व प्रयोगात्मक ज्ञान भी मिलता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में अधिक से अधिक प्रतिभा करें ताकि आने वाले समय में वे शिक्षा में तो अब्बल हों ही आने वाले जीवन में विभिन्न क्षेत्रों और परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकें। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिक हेमंत नेगी, पूजा, सोनू असवाल, रेखा डिमरी, रीना नेगी, शीला जुयाल, रेखा रावत, पत्रकार कृष्ण कुमार सेमवाल आदि मौजूद रहे।